रामपुर, दिसम्बर 31 -- मंगलवार को राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के हाईवे स्थित कैंप कार्यालय के बराबर बने मैदान में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा नेताओं सहित कार्यकर्ताओं व अन्य समर्थकों की उपस्थिति रही। इस सम्मेलन की खास बात यह रही कि इसमें एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर बीते दिनों मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पक्ष में दिए गए लंबे वक्तव्य का प्रसारण सुनाया गया। साथ ही सम्मेलन में आए निर्धन लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस सम्मेलन के अंत में हिस्सा लेने आए सभी लोगों के लिए स्वादिष्ट खिचड़ी भोज भी आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में पधारे भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी व...