रामपुर, अक्टूबर 8 -- गुलशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में मंगलवार को शाह बेगम मैरिज हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दानिश आजाद अंसारी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने गुलशन सेहत साथी वेबसाईट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़ी तादद में महिलाएं उपस्थित रही। कलाकारों द्वारा संगीतमय कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली और गुलशन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव वसीम खान ने भारत सरकार की समर्थ योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाली 450 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। वसीम खान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुलशन सेहत साथी वेवसाइट का मुख्य मकसद लोगों को दवाओं, जांचों और इलाज में छूट दिलाना, जरूरी दवाएं घर तक फ्री पहुंचाना, मुफ्त एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध करान...