मेरठ, फरवरी 4 -- राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी सोमवार को मेरठ आए। हापुड़ रोड स्थित जामिया मदानिया मदरसे में उनका स्वागत हुआ। दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार थमने के बाद राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी सोमवार देर शाम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली के साथ मेरठ पहुंचे। मदरसा जामिया मदानिया में कारी शफीकुर्रहमान कासमी और कारी अफ्फान कासमी ने उनका स्वागत किया। राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कारी शफीकुर्रहमान क़ासमी को उनकी पुत्री के विवाह की मुबारकबाद दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...