रामपुर, अगस्त 3 -- उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी रामपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शनिवार को मीडिया से मुखातिब होकर सपा नेता आजम खां पर तंज कसा। वहीं, मस्जिद में पहुंच कर बैठक करने के मुद्दे पर भी कटाक्ष करते हुए नजर आए। उन्होंने बिहार में भाजपा सरकार बनाने का भी दावा किया है। उत्तर प्रदेश में सरकार में राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी रामपुर पहुंचे, जहां पर वह भाजपाइयों से मिले। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब आजम खां ने बवूल बोया है तो मीठे फल कहां से मिलेंगे। इसी प्रकार से उन्होंने प्राइमरी स्कूलों के मर्जर के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा है। राज्यमंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और डिंपल यादव के मस्जिद में जाने के सवाल पर कहा कि सबसे बड़े दोषी तो रामपुर के सांसद हैं, जिन्होंने एक राजनीतिक बैठक म...