सहारनपुर, जुलाई 9 -- नानौता वृक्षारोपण महाअभियान तथा वन महोत्सव के अंतर्गत नगर के किसान सेवक इण्टर कॉलेज में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी द्वारा पौधारोपण किया। राज्य मंत्री जसवंत सैनी के नेतृत्व में विद्यालय में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। इसके अतिरिक्त संतरा, सहजन,अमरूद, जामुन, तुलसी, हरसिंगार आदि पौधों का रोपण किया। राज्य मंत्री ने सहजन भंडारे के तहत विद्यालय की छात्राओं को सहजन के पौधे भेंट किए। उन्होंने पर्यावरण की शुद्धता का महत्व साझा किया। प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण मिश्रा ने भी वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा महाअभियान के लिए सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मंच संचालन विजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत राणा, प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण मिश्रा, उपप्रभागीय वनाधिकारी वीर...