संभल, फरवरी 17 -- राज्यमंत्री गुलाब देवी की बेटी की शादी में प्रदेश के वित्त एंव संसदीय मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य मंत्री व संगठन के पदाधिकारी रविवार की देर शाम तक पहुंचते रहे। सभी ने शादी की बधाई और शुभकामनांए दी। बदायू रोड स्थित एक फार्म हाउस में रविवार को राज्यमंत्री गुलाब देवी की बेटी डा़ सुगंधा सिंह की शादी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह से ही प्रदेश के मंत्रियों को पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह प्रदेश के वित्त एवं ससंदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना पहुंच गए। इसके बाद देर शाम कृषि राज्यमंत्री बलेदव सिंह औलख, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, क्षेत्रीय मंत्री सतेंद्र सिंह सिसौदिया, मुरादाबाद विधायक रितेश गुप्ता आदि पहुंचते रहे। सभी ने नव दंपति को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व प...