जौनपुर, दिसम्बर 3 -- जौनपुर, संवाददाता। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव के पिता का 88 साल की उम्र में लखनऊ के मेदांता में उपचार के दौरान निधन हो गया। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता सवधू यादव कि अचानक तबियत एक सप्ताह पूर्व खराब हुई थी। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उपचार चल रहा था, लेकिन अचानक मंगलवार की शाम करीब सात बजे उनका निधन हो गया। निधन की खबर लगते ही उनके पैतृक ग्राम पनियरिया समेत पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने घर पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। बता दें कि सवधू यादव जनप्रिय व समाज सेवा से जुड़े थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...