पीलीभीत, मार्च 11 -- गन्ना राज्यमंत्री के नगर पालिका में प्रतिनिधि राकेश सिंह ने डीएम संजय कुमार सिंह को शिकायती पत्र भेज कर सात बिंदुओं पर अपनी आपत्तियां और आशंकाएं व्यक्त कर जांच की मांग की है। शिकायत में पंद्रहवें वित्त में प्रस्तावित कार्यों को शासनादेश के विपरीत बताते हुए सर्वे की जांच कराने का आग्रह किया है। यही नहीं सात बिंदुओं पर हो रहे कार्यों को लेकर अपनी आशंका राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने पत्र के माध्यम से जताई है। पालिका परिसर में डीजल की खपत बढ़ने से लेकर नेहरू ऊर्जा उद्यान में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्यों व पालिका कर्मियों के पीएफ कटौती व जमा कराए जाने संबंधी बिंदुओं की जांच की भी मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...