जौनपुर, दिसम्बर 13 -- जौनपुर। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव के प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता अजय सिंह खर्चू की माता विद्या सिंह का शनिवार की सुबह निधन हो गया। वह 86 साल की थीं। निधन की खबर लगते ही उनके घर राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव समेत भारी संख्या में जन प्रतिनिधि पहुंचकर शोक सवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दिया। उनकी तबीयत रात में बिगड़ गई थी। शोक जताने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, भाजपा जिला महामंत्री राजु सिंह दादा, आईबी सिंह, सूबेदार सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के चेयरमैन राजकेसर पाल, शिक्षक नेता रंणजय यादव सहित अन्य मौजूद थे। अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। जमीन विवाद में हुई मारपीट, दो घायल गौराबादशाहपुर। थान...