पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पूरनपुर, संवाददाता। केंद्रीय राज्यमंत्री मंगलवार को ब्लॉक रोड स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह पहुंचे। यहां से जाने के बाद जाम से निपटने के प्रशासन के प्रयास धडाम दिखाई दिए। काफिला को पास करने के बाद जिम्मेदार अपनी ड्यूटी को भूल गए। इससे स्टेशन रोड पर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। वाहन यहां पर रेंगते देखे गए। ऐसा हाल दिन में कई बार देखा गया। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के कार्यक्रम को लेकर वाहनों को नियंत्रित करने के लिए नगर पालिका चौराहा और स्टेशन चौराहे पर पुलिस को लगाया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब काफिला गया तो इसका दंश लोगों को झेलना पड़ा। नगर पालिका चौराहा पर जहां जाम लग गया तो वहीं स्टेटबैंक के पास वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। फुटपाथ पर दुकानें सज जाने से छोटे दो पहिया वाहन और पैदल गुजरने वा...