बाराबंकी, सितम्बर 11 -- सूरतगंज। खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को जेल भेजा गया है। इस दौरान आरोपी के गांव राममंडाई थाना मोहम्मदपुर खाला में भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस के मुताबिक,मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के राममंडाई गांव निवासी ओम प्रकाश शुक्ल पुत्र गया प्रसाद ने फेसबुक आईडी पर खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा पर अशोभनीय टिप्पणी की थी। यह पोस्ट करीब 24 घंटे पहले फेसबुक पर डाली गई थी। सोशल मीडिया पर यह सूचना फैलते ही पुलिस हरकत में आई और बुधवार रात करीब नौ बजे पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी ओम प्रकाश को जेल भेजा है। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश बीते कुछ दिनों से राशन कार्ड ...