पीलीभीत, मई 16 -- गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार की फेसबुक आईडी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। इधर पुलिस के मुताबिक साइबर सेल की मदद ली गई है। आरोपी के बारे में जल्द जानकारी जुटाकर गिरफ्तार किया जाएगा। 13 मई को गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार की फेसबुक आईडी पर उनके द्वारा पोस्ट किए गए फोटो पर हरीशंकर झा कुमार नाम के युवक ने अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मंत्री के सोशल मीडिया संयोजक की तहरीर पर आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे जनपद के पांच ब्लॉक प्रमुख और तीन चेयरमैन समेत भाजपा पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने राज्...