संभल, अक्टूबर 4 -- रेलवे रोड स्थित मां भगवंतपुर वाली देवी मंदिर की मेला भूमि पर नगर पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे निर्माण के विरोध में पिछले 100 दिनों से चल रहा धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया। राज्य मंत्री गुलाब देवी ने ट्रस्ट पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि उच्च न्यायालय का निर्णय आने तक मेला भूमि में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होगा। पालिका वंदन योजना के तहत मंदिर के निकट मेला भूमि पर सत्संग हॉल और कॉरिडोर का निर्माण करा रही थी। ट्रस्ट पदाधिकारी इसके विरोध में मंदिर परिसर के बाहर धरने पर बैठे थे। शुक्रवार को शाम चार बजे करीब राज्य मंत्री गुलाब देवी धरनास्थल पर पहुंचीं और डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, एडीएम प्रदीप वर्मा तथा कार्यवाहक ईओ/डिप्टी कलेक्टर नीतू रानी की मौजूदगी में ट्रस्ट पदाधिकारियों से मंदिर ...