संभल, मार्च 13 -- जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले जिला मुख्यालय बहजोई से न हटाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे थे। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गुलाबदेवी अनशन स्थल पर पहुंची और अधिवक्ताओं से बातचीत की। राज्यमंत्री के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने अनशन समाप्त करने की घोषणा करते हुए ज्ञापन सौंपा और जमकर होली खेली। बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर मे अनशन स्थल पर अधिवक्ताओं के बीच पहुंची राज्यमंत्री से अधिवक्ताओं का कहना था कि जिले का मुख्यालय तीनों तहसीलों के केंद्र बिंदु बहजोई में ही स्थापित होना चाहिए। क्योंकि तीनों तहसीलों की बहजोई से दूरी 20 से 25 किलोमीटर है। साथ ही सड़क मार्ग के साथ-साथ रेल मार्ग भी है। इससे लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने में आसानी रहेगी। अध्यक्षा अलका गोस्वाम...