पीलीभीत, अगस्त 10 -- पीलीभीत। राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार को उनके आवास पर पहुंच कर क्षेत्र समेत आसपास से आई बहनों ने राखी बांधी। इस दौरान राज्यमंत्री ने बहनों को उपहार दिए और आशीर्वाद लिया। गन्ना राज्यमंत्री को राखी बांधे जाने के दौरान उनकी पत्नी रश्मि सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्य भी रहे। राज्यमंत्री ने बताया कि क्षेत्र से करीब आठ से अधिक बहनों ने रक्षा सूत्र भेजे हैं। मेरा उन सभी बहनों के प्रति हृदय से आभार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...