मुरादाबाद, जुलाई 6 -- यूपी के मुरादाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब राज्यमंत्री असीम अरुण की मीटिंग के दौरान भाजपा नेता की गाड़ी से एक सांप घुस गया। सांप की लंबाई-चौड़ाई देखकर हर कोई हैरान रह गया। जैसे ही इसकी सूचना मंत्री और भाजपा नेताओं को लगी तो आनन-फानन में वन विभाग की टीम को बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद सांप को गाड़ी से निकालकर पकड़ लिया गया। वन विभाग की टीम जंगल में जाकर उसे छुड़वाया। जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री असीम अरुण की सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग चल रही थी। इस दौरान किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में एक 6 फीट लंबा सांप घुस गया। सांप को देखते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम को बुलाया गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ...