संभल, फरवरी 16 -- माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी की बेटी की शादी 16 फरवरी को है, लेकिन मंत्रियों के आने का सिलसिला एक दिन पहले ही शुरू हो गया। शुक्रवार को उनके आवास पर केंद्रीय मंत्री समेत तीन मंत्री बेटी की शादी की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे। सोमवार की सुबह आठ बजे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, पूर्व राज्यमंत्री परिवहन अशोक कटारिया व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा रायसत्ती स्थित राज्यमंत्री गुलाबदेवी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने आवास पर पहुंचकर उनकी बेटी ब्लाक प्रमुख बनियाखेड़ा डॉ़ सुगंधा सिंह शादी के शुभकामानाएं दी। इस कुछ देर ठहरकर सभी वापस हो गए। इस दौरान चन्द्रसेन दिवाकर, सतीश अरोरा, मनोज कठेरिया,नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, राजकुमार यादव, संजय बंसल, अनुज, रोहित दिवाकर, आकाश आहूजा, तुषार अग्रवाल, क्रां...