मुजफ्फर नगर, जून 18 -- भीषण गर्मी में बढ़ती बीमारियों और जिला अस्पताल में मरीजों की बढ़ती भीड़ को लेकर राज्यमंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी सहित विभिन्न वार्डों को दौरान किया। उनके साथ सीएमओ और सीएमएस भी साथ रहे। मंत्री ने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल जिला अस्पताल में पहुंचे। इस दौरान सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया को जानकारी दी गई, जिसके बाद वह भी वहां पहुंच गए। सभी चिकित्साधिकारियों के साथ उन्होंने अस्पताल परिसर की व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया, जिसमें विशेष रूप से स्वच्छता, दवा वितरण, ओपीडी सेवाएं, भर्ती मरीजों की देखरेख, तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं शामिल थीं। उन्होंने मौके पर ही मरीजों एवं उनके परिजनों से सीधा संव...