मुजफ्फर नगर, मार्च 8 -- अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट व जगत बंधु सेवा ट्रस्ट द्वारा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर लगाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व वशिष्ठ अतिथि अति पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति रहे। शनिवार को आयोजित दिव्यांग वितरण शिविर में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व मोहन प्रजापति ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व मोहन प्रजापति ने अपने हाथों से जरूरत बंद विकलांगों को बैटरी वाली रिक्शा व ट्राई साईकिल आदि उपकरण वितरित किए। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. राजवीर सिंह प्रजापति हजारों गरीब असहाय लोगो को लाभ दे रहे हैं। मोहन प्रजापति ने कहा कि डा. राजवीर सिंह प्रजापति द्वारा ल...