वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू पहुंचे केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी के लिए शुक्रवार को शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों ने सम्मान समारोह आयोजित किया। साथ ही कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी का भी सम्मान हुआ। पिछले दिनों नवोदय विद्यालय की भर्ती में डिग्री को मान्यता दिलाने के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई पर शिक्षकों और छात्रों ने दोनों का आभार जताया। छात्रों ने प्रकरण पर त्वरित निर्णय लेकर प्रतिनिधिमंडल को मंत्रालय भेजने के लिए कुलपति और समस्या का समाधान करने के लिए शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी को आभार और धन्यवाद कहा। कार्यक्रम में कला संकाय प्रमुख प्रो. सुषमा घिल्डियाल, प्रो. भीष्म सिंह और अन्य प्रोफेसर मौजूद थे। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. विक्रम सिंह, संचालन डॉ. शैलेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन छात्र हर्ष...