बस्ती, अगस्त 6 -- बस्ती। समाज कल्याण विभाग बुधवार को सर्किट हाउस बस्ती में ट्रांसजेंडरों के साथ संवाद होगा। इस संवाद की अध्यक्षता समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण करेंगे। इस संवाद में ट्रांसजेंडर समुदाय की कठिनाइयों, सामूहिक एवं व्यक्तिगत आकांक्षाओं को सुनना और उन्हें पूरा करने की संभावनाओं पर चर्चा होगी। संवाद में ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 40 सदस्य भाग लेंगे। संवाद में आयुक्त, आईजी, डीएम, एसपी, सीडीओ, एसडीएम, सीओ व अन्य अधिकारी भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...