पटना, अप्रैल 8 -- Nitish Cabinet Decisions: बिहार की नीतीश सरकार ने राज्यमंत्रियों और उपमंत्रियों के वेतन एवं भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इसके अलावा राज्य में सरकारी नौकरियों का पिटारा खोलते हुए 27370 नए पदों का सृजन किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में ये फैसले लिए गए। नए पदों में लगभग 20 हजार पद अकेले स्वास्थ्य विभाग के हैं। हर 10 पंचायतों पर एक सहायक शिक्षा विकास अधिकारी की भी भर्ती की जाएगी। नीतीश कैबिनेट के फैसले के अनुसार राज्यमंत्रियों और उपमंत्रियों के वेतन में 15 हजार रुपये प्रति माह बढ़ोतरी की गई है। पहले उन्हें 50 हजार रुपये सैलरी मिलती थी, अब 65000 रुपये मिलेगी। वहीं, क्षेत्रीय भत्ता 15000, दैनिक भत्ता 500 और आतिथ्य भत्ता 6500 रुपये और बढ़ा दिया गया है। इसक...