पटना, मई 20 -- डाकघर में खाता खुलवाने के लिए आम लोगों की रुचि काफी बढ़ी है। इस वित्तीय वर्ष की बात करें तो पूरा अप्रैल और 19 मई तक 51 हजार लोगों ने डाकघरों में खाता खुलवाया है। इसमें सबसे ज्यादा सीवान जिले में खाताधारी शामिल है। सीवान जिले में छह हजार के लगभग लोगों ने खाते खुलवाये हैं। वहीं पूर्वी चंपारण और दरभंगा में भी चार हजार से अधिक लोगों ने खाते खुलवाये हैं। डाक विभाग बिहार सर्किल की मानें तो इस वर्ष दो लाख 30 हजार 775 लोगों ने खाता खुलवाये हैं। वहीं एक लाख 89 हजार 653 लोगों ने अपने खाते को बंद करवाया है। इसमें 51 हजार नये खाताधारी शामिल हुए हैं। सबसे ज्यादा सुकन्या समृद्धि योजना, जीवन बीमा, ग्रामीण जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाताधारी की संख्या बढ़ी है। राज्य के 16 ऐसे जिले है जहां एक हजार से ज्यादा खाताधारी बढ़े हैं। इ...