रांची, सितम्बर 22 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्यभर में सांप्रदायिक तत्वों पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के स्तर से सभी जिलों को सांप्रदायिक कांडों में शामिल रहे आरोपियों की सूची भी उपलब्ध करायी गई है। जिलों को आदेश दिया गया है कि जिन लोगों से शांति व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो, उन्हें जिलाबदर किया जाए। साथ ही सांप्रदायिक कांडों में शामिल रहे लोगों की निगरानी, थाना हाजिरी का आदेश भी जिलों को दिया गया है। वहीं, मुख्य सचिव ने भी आला अधिकारियों के साथ दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बीते दिनों बैठक की थी। जिसके बाद सभी जिलों के एसपी को आदेश दिया गया है कि वे सांप्रदायिक हिंसा से जुड़े मामलों में अद्यतन स्थिति की समीक्षा करें। वारंटियों के खिलाफ रोज चले अभियान पुलिस मुख...