रांची, नवम्बर 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी और आवासीय विद्यालयों में झारखंड स्थापना दिवस उत्सव के आखिरी दिन जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं के 1,008 विजयी बच्चों को सम्मानित किया गया। दो कक्षा वर्ग 6-8 और 9-12 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूली छात्रों ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक लोकधुनों और देशभक्ति की ताल पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मंत्रियों, विधायकों, जिलों के उपायुक्त और वरीय शिक्षा पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रमों ने पूरे आयोजन की गरिमा को और बढ़ाते हुए विद्यार्थियों में उत्साह, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा जगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...