रांची, जुलाई 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुहर्रम पर राज्यभर में विधि व्यवस्था के लिए बुधवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में बैठक की। उन्होंने राज्य में दंगारोधी उपकरणों की व्यवस्था सुदृढ़ करने, निरोधात्मक कार्रवाई करने, संवेदनशील स्थानों पर जवानों को लगाने, सभी थानों में शांति समिति की बैठक करने व नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था के आदेश दिए। बैठक में प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक एवं सभी पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में शामिल हुए। डीजीपी ने संवेदनशील स्थलों पर बलों की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति व असंभावित घटना की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने सुरक्षा बलों के लिए भोजन, ठहरने, पानी आदि का पर्याप्त सुविधा उपलब्ध क...