बांका, अगस्त 21 -- बांका, वरीय संवाददाता। बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां आगामी 23 अगस्त को बौंसी के पनिया में आएंगे। राज्यपाल के द्वारा अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज का शुभारंभ किया जाएगा। राज्यपाल 23 अगस्त को सुबह 11:30 बजे बौँसी के पनिया पहुंचेंगे तथा वे करीब एक घंटे तक बौंसी में रहेंगे। इधर राज्यपाल के के प्रस्तावित बौंसी भ्रमण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक, उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा आगमन एवं प्रस्थान वाहनों के पार्किंग स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सभी कार्य समय पर पूरे कर लिए जाएं। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि राज्यपाल के आगमन के मद्देनज...