दुमका, नवम्बर 18 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की ओर से कन्वेंशन सेंटर में आयोजित नौवां दीक्षांत समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के हाथों सम्मान पाकर छात्र-छात्राएं काफी गदगद हैं। छात्र-छात्राओं को मिले गोल्ड मेडल पदक व पीएचडी उपाधि ने उन्हें और भी कठिन संघर्ष करने व मंजिल तक पहुंचाने में सहायक हुआ है। दीक्षांत समारोह में सम्मान पाकर कन्वेंशन सेंटर दुमका से बाहर आए छात्र-छात्राओं से दैनिक हिन्दुस्तान की टीम ने उनके विचारों को जानने का प्रयास किया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए विचार इस प्रकार हैं। मेरे लिए ये एक अविस्मरणीय क्षण है। इसके लिए मैं अपने माता-पिता, विद्यालय के शिक्षकों और सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद ...