मुंगेर, जुलाई 1 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर जमालपुर के बारहवीं कक्षा के छात्र साहिल राज को बिहार के राज्यपालआरिफ मोहम्मद खान ने विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। साहिल राज को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन को लेकर दिया गया। मौके पर साहिल को राज्यपाल ने मोमेंटो एवं मेडल प्रदान किए। गौरतलब है कि साहिल ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 94.6% अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि अपने समर्पण और परिश्रम का भी परिचय दिया। साहिल को यह सम्मान केशव सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल केशवपुरम, मरचा मर्ची, पटना में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के तत्वावधान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। मौके पर पर साहिल के माता-पिता को ...