रांची, जून 24 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को जनजातीय समाज के एक शिष्टमंडल ने राजभवन में भेंट की। राज्यपाल को शिष्टमंडल ने झारखंड पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियमावली 2024 के संदर्भ में ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस नियमावली को झारखंड राज्य में प्रभावी रूप से लागू कराने हेतु पहल करने का आग्रह किया। उल्लेख किया कि यह नियमावली पारंपरिक ग्राम सभाओं की भूमिका को सशक्त करती है और धार्मिक-सामाजिक जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर धर्मांतरण की प्रवृत्ति पर भी नियंत्रण संभव बनाती है। शिष्टमंडल ने यह भी अवगत कराया कि रूढ़िजन्य जनजाति समुदाय इस नियमावली के समर्थन में है और इसे व्यापक जनसमर्थन प्राप्त है। शिष्टमंडल में महादेव मुंडा, पूर्णचन्द्र मुंडा, बिरसा उरांव, जलेश्वर उरांव, सोमदेव उरांव, नूतन कच्...