रांची, जुलाई 7 -- रांची, संवाददाता। युवा सोच के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई प्रारंभ व शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की है। संस्था ने राज्यपाल से भेंटकर उन्हें राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में युवाओं के लिए पुन: इंटर की पढ़ाई शुरू कराने साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति करने की भी मांग रखी है। उन्होंने राज्य में नए इंटरमीडिएट महाविद्यालयों के निर्माण करने की भी बात कही है, ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सभी विद्यार्थी आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सकें। मौके पर अध्यक्ष कृष्णा मिश्रा, नितीश मिश्रा, कुशाग्र सिंह राजपूत व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...