लखनऊ, मार्च 1 -- -दिल्ली से लौटकर सीएम के राजभवन जाने से चर्चाएं तेज -सुभासपा प्रमुख राजभर ने भी मुख्यमंत्री से की मुलाकात लखनऊ। विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को दिल्ली से लौटते ही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गईं। इन चर्चाओं को तब और बल मिल गया, जब मुख्यमंत्री ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। माना जा रहा है कि यह मुलाकात दिल्ली में हुई बातचीत के क्रम में ही थी। शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। रविवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की महीनों से चल रही चर्चाओं पर जल्द विराम लग सकता है। पिछले साल ओम प्रकाश राजभर के दोबारा एनडीए का हिस्स...