देहरादून, जुलाई 29 -- राष्ट्रीय सेवा योजना के पांच सर्वश्रेष्ठ युवा स्वयं सेवकों ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। पांचों स्वयं सेवक दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए थे। युवाओं ने मुलाकात के दौरान राज्यपाल को पौधा भेंट किया। गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) की उत्तराखंड इकाई से पांच युवा राहुल कांतिपाल, अनुराग सिंह, तनुजा रावत, अंजली रावत और मेघा शर्मा शामिल हुए थे। उन्होंने मुलाकात के दौरान राज्यपाल से अपने अनुभव साझा किए। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि एनएसएस की परंपरा सेवा अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना की मिसाल रही है। स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी गौरवान्वित तो करती है साथ ही विविधताओं से भरे महान देश के अन्य हिस्सों के युवाओं से संवाद, स...