धनबाद, फरवरी 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद में स्थापना के बाद से अब तक एक बार भी छात्र संघ चुनाव नहीं होने का मामला एनएसयूआई छात्र नेता ऋतिक चटर्जी समेत अन्य ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिलकर उठाया है। पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। ऋतिक के अनुसार कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति, पूर्ण सीनेट व सिंडिकेट का गठन समेत अन्य मांगें शामिल हैं। बीएसके कॉलेज मैथन में बाउंड्रीवाल नहीं रहने से जमीन का अतिक्रमण हो रहा है। कॉलेज में आधारभूत सुविधाओं की कमी है। बीएड कोर्स फीस डेढ़ लाख रुपए से कम करने व सरकारी लॉ और बीएड कॉलेजों की स्थापना की मांग की गई। राज्यपाल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर शादाज़ हुसैन, रवि कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...