लोहरदगा, अप्रैल 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। शुक्रवार को आदिवासी छात्र संघ लोहरदगा के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से राजभवन, रांची में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने छात्र हितों और शैक्षणिक सुधारों से जुड़ी तीन सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की मांगों में गुमला जिले में निर्माणाधीन विश्वविद्यालय का नामकरण पंखराज बाबा कार्तिक उरांव विश्वविद्यालय के रूप में किया जाए। जिससे झारखंड के महान आदिवासी नेता और जननायक स्व कार्तिक उरांव को यथोचित सम्मान मिल सके। रांची विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने के लिए आवश्यक नियुक्तियां शीघ्र की जाए। जिससे छात्रों की शिक्षा में आ रही बाधाएं समाप्त हों। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ...