बोकारो, जून 2 -- चास। चास धर्मशाला स्थित कार्यालय में रविवार को नगर विकास समिति की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना व संचालन गौरी शंकर सिंह ने किया। विभिन्न कार्य, योजना सहित अब तक के हुए कार्यो पर चर्चा किया गया। अवसर पर समिति के संरक्षक सदस्य अशोक कुमार जगनानी ने कहा कि अंचल कार्यालय में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता है। चास, चिराचास थाना क्षेत्र में बढ़े जमीन मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि इस ओर जिला प्रशासन की होनी चाहिए। निगम क्षेत्र में अब तक कचरा निस्तारण प्लांट नही बन पाया है। सीवरेज का पानी सीधे नदी में डाली जा रही है। समिति के अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना ने कहा कि संस्था विगत आठ वर्षों से लगातार आम जन के हित के मुद्दों को यथासंभव संगोष्ठी, जन जागरूकता, विभिन्न स्तर से संबंधित अधिकारियों को मांग पत्र द...