बस्ती, अगस्त 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। यूपी की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल मंगलवार को बस्ती आ रही हैं। उनके प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही रूट डायवर्जन का खाका पुलिस प्रशासन ने खींच लिया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि राज्यपाल के बस्ती में आवागमन को देखते हुए चार अगस्त की रात 12 बजे से पांच अगस्त की रात आठ बजे तक (कार्यक्रम समाप्ति) तक अयोध्या-बस्ती मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जरूरत पर छोटे वाहन (एम्बुलेंस आदि) एक लेन से चलाया जाएगा। वाहनों को डायवर्जन के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। दूसरी तरफ सुरक्षा इंतजामों को लेकर सोमवार को कमिश्नर अखिलेश सिंह, डीआईजी संजीव त्यागी, डीएम रवीश गुप्ता और एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइन में अधिकारी व कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी ब्रीफ की। साथ ही आला अफसरों ने कार्यक्रम स्थल क...