मधुबनी, जून 21 -- बिस्फी(मधुबनी), निज प्रतिनिधि। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को बिस्फी के औंसी में एक निजी क्लीनिक के विस्तारित अस्पताल की आधारशिला रखी। मौके पर राज्यपाल ने कहा कि इस संसार में गुरु और डॉक्टर सबसे पूजनीय और श्रद्धेय हैं। गुरु की कृपा और आशीर्वाद हमारे जीवन में संजीवनी का काम करते हैं। शिक्षक चाहे छोटे विद्यालय के हों या बड़े शिक्षण संस्थानों का, वे हमें राह दिखाते हैं। मार्गदर्शन करते हैं। तथा कड़ी मेहनत से हमारे भविष्य को संवारते हैं। मेरा यह मत है कि गुरु की इज्जत किये बिना कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। दोस्त को याद कर हुए भावुक : कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे अपने दोस्त प्रो.शमीम को याद कर काफी भावुक हो गये। प्रो.शमीम स्थानीय निजी क्लीनिक के संचालक के पिता थे। राज्यपाल ने कहा मेरे दोस्त जीवित होते तो उन्हें क...