देहरादून, सितम्बर 21 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयासों के लिए सिख प्रतिनिधिमंडल की सराहना की। सिख प्रतिनिधिमंडल रविवार को राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचा था। इस दौरान राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सामाजिक, शैक्षणिक और समसामयिक विषयों पर विचार-विर्मश किया। राज्यपाल ने समाज के शिक्षा, सेवा और संस्कारों के प्रसार पर विशेष बल दिया। राज्यपाल से भेंट करने वालों में दून इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डीएस मान, द एशियन स्कूल के मदनजीत जुनेजा और वरिष्ठ अधिवक्ता टीएस बिंद्रा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...