संभल, फरवरी 20 -- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम श्री इटायला माफी विद्यालय का निरीक्षण किया और जिले में चल रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बेहतर विकास कार्यों व निगरानी रखने पर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और शहर को सुंदर बनाने के प्रयासों की ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी के कार्यों की सराहना की। डीएम द्वारा शहर के विकास कार्यों की प्रस्तुति (पीपीटी) दिखाए जाने पर राज्यपाल ने खुशी जताई। स्कूल की व्यवस्था व बच्चों के शिक्षा के स्तर को देख राज्यपाल गदगद दिखी। राज्यपाल ने एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जिले में लागू किए गए भरोसे की पर्ची अभियान को भी सराहा और इसे कानून-व्यवस्था व नागरिक सुरक्षा के लिए एक प्रभावी कदम बताया। विद्यालय में निरीक्षण के दौरान राज्यपाल बच्चों से घुल-मिल गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने ...