रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- पंतनगर, संवाददाता। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) मंगलवार शाम जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर पहुंचे। उन्होंने तराई भवन में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा और सीडीओ दिवेश शाशनी के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। राज्यपाल ने जनपद ऊधमसिंह नगर को प्रधानमंत्री जनमन योजना में देश के शीर्ष पांच जिलों में स्थान मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा जनपद को पुरस्कृत किया जाना पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने जनमन योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने बताया कि ग्रीष्मकालीन धान की खेती पर रोक लगाकर किसानों को गन्ना, मक्का और दलहन की खेती के लिए प्रेर...