देहरादून, नवम्बर 7 -- देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने दून स्थित गुरुद्वारा रेसकोर्स प्रबंधक समिति द्वारा आयोजित लाइट, साइट एंड साउंड शो में मुख्य अतिथि के तौर में भाग लिया। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर आधारित इस कार्यक्रम में सुख नावर रंग मंच, पटियाला द्वारा अद्भुत लाइट, साइट एंड साउंड शो प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी उपस्थित दर्शकों को गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, साहस और आध्यात्मिकता की अमर गाथा से अभिभूत कर दिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन सत्य, साहस और सेवा का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सिर दे दिया, पर सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया, इसीलिए उन्हें 'हिन्द दी चादर' कहा गया। राज्यपाल ने कहा कि यह प्रस्तुति गुरु साहिब की उस अमर...