रांची, जुलाई 31 -- रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह को दिए गए अतिरिक्त प्रभार को राज्यपाल-सह-कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने वापस ले लिया है। राजभवन ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। यह स्पष्टीकरण उनके खिलाफ अधिकार के बाहर जाकर वित्तीय और प्रशासनिक निर्णयों से जुड़ी शिकायतों की जांच के बाद लिया गया है। जांच में शिकायतें प्रथम दृष्टया सही पाई गई है। राजभवन ने डॉ दिनेश कुमार सिंह से पूछा है कि किस आधार पर उन्होंने रूटीन कार्यों की सीमा लांघते हुए वित्तीय और नीतिगत निर्णय लिए। डॉ दिनेश के नीलांबर-पीतांबर और विनोवा भावे विवि के कार्यकाल की भी शिकायतें मिली हैं। इसकी भी जांच कराई जा रही है। इसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी। राजभवन की ओर से नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह का रांची...