पटना, अगस्त 8 -- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने रक्षाबंधन की सभी बिहारवासियों और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र और प्रगाढ़ प्रेम का प्रतीक है। राखी प्रेम और विश्वास का वह धागा है, जो बहनों को भाइयों से जोड़ता है। भारतीय संस्कृति के इस अनूठे पर्व के अवसर पर हमें महिलाओं के सम्मान और रक्षा का संकल्प लेने के साथ नारी सशक्तीकरण के लिए सार्थक प्रयास करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...