देहरादून, सितम्बर 6 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से शनिवार को राजभवन में मिलिट्री डेंटल सेंटर देहरादून के कर्नल संजीव दत्ताना ने शिष्टाचार भेंट की। कर्नल दत्ताना ने राज्यपाल को 19 से 21 अगस्त तक मिलिट्री डेंटल सेंटर देहरादून की ओर से आयोजित निःशुल्क डेंटल कैंप की जानकारी दी। कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने इस कैंप में हिस्सा लिया और कैंप सफल रहा। राज्यपाल ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसा ही निशुल्क डेंटल कैंप आम नागरिकों के लिए लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...