नैनीताल, मई 26 -- नैनीताल, संवाददाता। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने सोमवार को नैनीताल प्रवास के दौरान गुरुद्वारा में मत्था टेका और मां नयना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। राज्यपाल के आगमन पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। दर्शन के बाद राज्यपाल ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर आकर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों की विशिष्ट आध्यात्मिक पहचान है, जो मन को शांति, आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव लोचन साह समेत समिति के सदस्य और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...