देहरादून, अक्टूबर 2 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने गुरुवार को राजभवन देहरादून में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित किए और राजभवन परिवार के साथ एक प्रार्थना सभा में भाग लिया। भातखंडे संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने गांधीजी के प्रिय भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी। राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया, जबकि लाल बहादुर शास्त्री की सादगी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने महान विभूतियों के विचारों से सीख लेकर विकसित और विश्व गुरु भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज्यपाल सचिव रविनाथ रामन, विधि परामर्शी कौशल किशोर शुक्ल, वित्त नियंत्रक तृप्ति श्रीवास्तव समेत अन...