लखनऊ, दिसम्बर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भिक्षामुक्त भारत खेल महोत्सव के विजेताओं को शनिवार को सम्मानित किया। उन्होंने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कभी भी असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। हमेशा ईमानदारी के साथ प्रयास करते रहना चाहिए। राज्यपाल ने उम्मीद संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्माइल परियोजना के माध्यम से बच्चों को सम्मानपूर्ण जीवन की दिशा में आगे बढ़ाना एक प्रेरणादायी काम है। राजभवन में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें राजधानी के नगराम, सुग्गामऊ, चिनहट, सदर और नवादा सहित विभिन्न क्षेत्रों के पुनर्वासोन्मुख बच्चों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि यह बच्चे भारत का भविष्य है। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के ...