पटना, मई 11 -- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने बुद्ध पूर्णिमा की बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामना दी। राज्यपाल ने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश हमें सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा और शांति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उनके द्वारा निर्दिष्ट अष्टांगिक मार्ग जीवन को सही और सार्थक दिशा प्रदान करता है। आज विश्व समुदाय जिन अनेकानेक समस्याओं और चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनका समाधान भगवान बुद्ध के दर्शन एवं उपदेशों में निहित है। उन्होंने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर हमें उनके संदेशों और शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात कर शांतिपूर्ण, समतामूलक और समावेशी समाज के निर्माण में अहम योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...