नैनीताल, जून 15 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने रविवार को राजभवन में एसओएस बाल ग्राम भीमताल के बच्चों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कहा कि वे बड़े सपने देखें, कड़ी मेहनत करें और अपने जीवन से समाज व राष्ट्र को प्रेरणा देने वाला उदाहरण बनें। राज्यपाल ने एसओएस बाल ग्राम के सेवा और समर्पण भरे कार्यों की सराहना करते हुए कहा, कि यह संस्था केवल एक आश्रय स्थल नहीं, बल्कि एक सजीव और स्नेहिल परिवार है। उन्होंने संस्था के 'फैमली लाइक केयर, 'किनशिप केयर और 'फॉस्टर केयर जैसे मॉडलों को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। बच्चों से कहा कि वे कभी स्वयं को कमतर न समझें। आह्वान किया कि वे टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक क्षेत्रों में अपनी रुचि और कौशल विकसित कर...